Share this News
कोरबा 5 जुलाई ( KRB24NEWS ): दीपका गेवरा खदान में आज सुबह लगभग 10 बजे के आसपास मिक्चर मशीन में कार्य करते वक्त एक महिला की मशीन में फंसकर मौत हो गई। घटना ठेकेदार एच के अग्रवाल फर्म के अंतर्गत रेकी निवासी कृष्णा बाई पति खेल सिंह उम्र 40 वर्ष की मिक्चर मशीन में कार्य करते वक्त उसके सॉफ्ट में कृष्णा बाई का कपड़ा व बाल फंस जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ठेकेदार प्रबंधन दीपका पुलिस मौके पर पंहुच कर महिला को अस्पताल पंहुचाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

