Share this News
कटघोरा 4 जुलाई ( KRB24NEWS ) : को विकासखंड कटघोरा पर हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी के प्राचार्यो एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों संकुल शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा समीक्षा बैठक पढ़ाई तुहर द्वार के जिला नोडल अधिकारी एम पी सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल व सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम के द्वारा बीआरसी भवन कटघोरा पर किया गया l
कोविड-19 के मददे नजर स्कूलों की ऑनलाइन कक्षा पढ़ाई तुहर द्वार की समीक्षा की गई जिला नोडल अधिकारी एम पी सिंह के द्वारा सर्वप्रथम पढ़ाई तुहर द्वार के पोर्टल मेँ समस्त स्कूलों के पंजीयन के उपरांत ऑनलाइन वर्चुल कक्षा के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए समस्त शिक्षकों को वर्चुअल क्लास नियमित प्रारभ करने निर्देशित किया गया, ब्लॉक नोडल राजेश जांगड़े एवं अनिल रात्रे बीआरसीसी कोरबा के द्वारा कैसे ऑनलाइन शिक्षण कराया जाना हैँ उसे प्रयोग कर के बताया गया दूसरे एजेंडा इंस्पायर अवार्ड के पंजीयन हेतु बच्चों का चयन एवं ऑनलाइन एंट्री कैसे किया जाए इस विषय स्याहीमुड़ी की प्राचार्य श्रीमती फरहाना अली के द्वारा विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया तत्पश्चात शासन की। महती योजना जाति प्रमाण पत्र 2020- 21 हेतु लक्ष्य व शेष को पूृर्ण किये जाने की समीक्षा पी साहू ब्लॉक खंड समन्वयक के द्वारा किया गया इस वर्ष पात्र बच्चों का चयन कर जल्द से जल्द फार्म भर कर च्वाइस सेंटरों के माध्यम से फार्म जमा करने के लिए पालकों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया आज की बैठक मेँ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम के द्वारा स्कूल में किये जाने वाले वृक्षारोपण पर विस्तृत दिशानिर्देश एवं कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया आज की बैठक पर 35 प्राचार्य एवं 91 प्रधान पाठकों समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक ने अपनी उपस्थिति दी खंड शिक्षा अधिकारी श्री लाल के द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार प्रतिदिन बच्चों एवं शिक्षकों की ऑनलाइन वर्चुअल क्लास अनिवार्य रूप से चलाने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रतिदिनउसकी ऑनलाइन समीक्षा करने बात कही गई।