Share this News
कटघोरा 5 जुलाई ( KRB24NEWS ): SJR यूथ फाउंडेशन के सेंटी गर्ग ( समाजसेवी ) को कोरोना महामारी काल में एक योद्धा के साथ इन्होंने एक मिशाल पेश की है। जिसे लेकर इको फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से इन्हें सम्मानित किया गया। SJR यूथ फाउंडेशन कोरबा जिले के अनेक स्थानों में समाजसेवा का कार्य करते चले आ रहा है । कोरबा जिले के ढेलवाडीह निवासी सेंटी गर्ग शुरू से ही समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पोंडी उपरोड़ा स्वस्थ्य केंद्र में इनके द्वारा निःशुल्क चाय, भोजन की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना काल में गरीब निसहाय लोगों की सेवा इनके द्वारा की जा रही है। इको फ़िल्म प्रोडक्शन के द्वारा सेंटी गर्ग को सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में तथा इनकी संस्था में काफी खुश लहर है।