Share this News
हड़ताल के तीसरे दिन एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना में बड़ा हंगामा देखने को मिला, श्रमिक संगठनों द्वारा हजारी के समय प्रोजेक्ट कार्यालय के गेट के सामने खड़े रहे,काफी समय बाद देखा गया कि एक दो अधिकारी के अलावा कोई कर्मचारी हाजरी लगाने नही आये फिर उन्होंने सहायक प्रबन्धक कार्मिक श्रीमती अंकिता राठौर से जानकरी चाही की कितने लोगों की हाजरी लगी है, तो उन्होंने टाल मटोल करने लगे, जिस पर सभी मजदूर यूनियन के नेता प्रबंधन कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गए,उनका आरोप था कि प्रबन्धन द्वारा बिना किसी श्रमिक के आये ही दर्जनों हाजरी लगा ली गयी। अब उनकी मांग थी कि हाजरी रजिस्टर दिखाया जाए, कार्मिक प्रबन्धन अजय कुमार भी मौके पर पँहुचे और नेताओं को समजाइस देते हुए गेट से हटने को कहा परन्तु श्रमिक नेता नही माने।

श्रमिक नेताओ ने वँहा एपीएम जैन हटाओ खदान बचाओ के नारे भी लगाए,सभी का एक सुर में कहना था की ये फाल्स हाजरी का खेल एरिया पर्सनल मैनेजर के कहने पर ही हुआ है, ताकि उच्च अधिकारियों तक ये संदेश जाए कि ऑफिस में हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा।
मौके पर सीआईएसएफ व secl के सुरक्षा गार्ड व कुसमुण्डा पुलिस मौके पर उपस्थित रहे…
गेवरा दीपका
हड़तालियों के द्वारा आज 4 जुलाई को तीसरे दिन दीपका महाप्रबंधक कार्यालय के सामने डयूटी आने जाने वाले कर्मचारियों को चूड़ी बिंदी भेंटकर अपना आक्रोश व्यक्त किया । और कहा कि आप लोग चूड़ी बिंदी पहनकर डयूटी करें ।
