Share this News

रायपुर : जायसवाल सर्ववर्गीय सभा रायपुर द्वारा हल्दी कुम – कुम कार्यक्रम का किया गया आयोजन..महिला एवं युवाओं ने खेल के क्षेत्र में दिखाई अपनी प्रतिभा..

रायपुर 27 जनवरी ( KRB24NEWS ) : जायसवा7ल सर्ववर्गीय महासभा जिला रायपुर द्वारा पुरखौती मुक्तांगन नया रायपुर में पिकनिक एवं खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय कुमार जयसवाल ( राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय कलचुरी जायसवाल स्वर्गीय महासभा ) ने की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती वसुंधरा जी डहरवाल, श्रीमती पुष्पा जायसवाल ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय कलचुरी जायसवाल स्वर्गीय महासभा महिला कमेटी ) श्री रतन बावनथड़े ( राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव भारतीय कलचुरी स्वर्गीय महासभा ), श्रीमती पुष्पा सहारे ( अध्यक्ष जायसवाल सर्ववर्गीय सभा जिला रायपुर महिला कमेटी ), वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री सुशांत डहरवाल थे. श्रीमती मधुलिका अग्रवाल जी ( संरक्षक जायसवाल सर्ववर्गीय सभा जिला रायपुर महिला कमेटी ), श्री पीयूष जायसवाल जी युवा सभा जिला रायपुर वरिष्ठ, समाजसेवी श्री सरस्वती आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम संयोजक श्री घनश्याम जायसवाल सर्ववर्गीय सभा जिला रायपुर एवं कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए श्री संजय कुमार जयसवाल जी को ‘कलचुरी सम्मान’ से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम महिलाओं की दौड़, लड़कियों की दौड़, युवाओं की दौड़, हाउजी गेम्स का आयोजन किया गया .प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री संजय कुमार जयसवाल जी ने समाज के युवाओं से खेलकूद में भाग लेने का आह्वान किया कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए संजय कुमार जयसवाल का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में समाज के उपवर्ग जायसवाल, कोसरे, जैन, डहरवाल, सिन्हा, डड़सेना उपस्थित रहे.

कार्यक्रम मैं समाज के बुजुर्गों, बच्चों, युवाओं,महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. भोजन की व्यवस्था करने के लिए श्रीमती पुष्पा जयसवाल जी, श्रीमती माया बावनथड़े, श्रीमती निर्मला बावनथड़े, श्रीमती रेणुका मेश्राम, श्रीमती मधुलिका डहरवाल, श्रीमती अनीता लीरसागर, श्रीमती पुष्पा सहारे, श्रीमती गायत्री लांजेवारआदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के लिए कार्यक्रम संयोजक श्री घनश्याम मेश्राम, सचिव जयसवाल सर्ववर्गीय सभा जिला रायपुर को श्री संजय कुमार जायसवाल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती वसुंधरा डहरवाल जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कुमारी नेहा सिन्हा द्वारा अपने द्वारा लिखी कविता सुनाई एवं मनीषा सिन्हा द्वारा देवी गीत प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रतन बावनथड़े, श्री शशिकांत लीलसागर, श्री पीयूष जयसवाल, नरेंद्र बावनथड़े, पिंकू डहरवाल, घनश्याम कर कूड़े, प्रकाश बावनथड़े, महिला कार्यकर्ताओं में श्रीमती पुष्पा सहारे, माया बावनथड़े, वेणुका मेश्राम, निर्मला बावनथड़े, लक्ष्मी बावनथड़े, अनीता लील सागर, गायत्री लांजेवार,मनीषा सिन्हा, झामिन सिन्हा, जहरा बाई सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, मुकवा सिन्हा, टिकेश्वरी सिन्हा, वीणा सिन्हा आदि का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *