Share this News
  • नगरपालिका, थाना परिसर व तहसील कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण.
  • पुष्पवाटिका में विधायक ने किया वृक्षारोपण.
  • एसडीएम व सीएमओ से नगर विकास के लिए मांगे प्रस्ताव.

कोरबा/कटघोरा 26 जनवरी ( KRB24NEWS ) : पूरा देश आज हर्षोल्लास से 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए शहर में इस बार हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम नही आयोजित किये गए हालांकि सरकारी दफ्तरों में पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया. नगरपालिका परिषद में नगर अध्यक्ष रतन मित्तल, तहसील कार्यालय में एसडीएम आईएएस अभिषेक शर्मा, थाना परिसर में थाना प्रभारी अविनाश सिंह, खंड शिक्षा कार्यालय में जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड चिकित्साधिकारी श्री आरपीएस कंवर, वनमण्डल कार्यालय में वनमंडलाधिकारी श्रीमती शमां फ़ारूक़ी, उप-जेल परिसर में उप जेलर श्री जांगड़े एवं हसन अली व रैन बसेरा परिसर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी.

पुष्पवाटिका पहुंचे विधायक श्री कंवर, किया वृक्षारोपण.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर कटघोरा के पुष्पवाटिका पहुंचे थे. यहां उन्होंने नगर अध्यक्ष के साथ वृक्षारोपण किया. विधायक ने अपने उदबोधन में नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ने विधायक श्री कंवर के समक्ष पुष्पवाटिका के जीर्णोध्दार के लिए मद सम्बन्धी मांगो को सामने रखा साथ ही लाइब्रेरी व रेलवे टिकट आरक्षण दफ्तर फिर से शुरू किए जाने की मांग रखी. इस दौरान नगर विकास के संबंध में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के बीच गंभीर चर्चाएं हुई. उपस्थित सभी जनों ने विधायक पुरषोत्तम कंवर को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका अभिवादन किया.

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित.

वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक पुरषोत्तम कंवर के अतिरिक्त नगरपालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल, एसडीएम अभिषेक शर्मा, कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख राजीव लखनपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, तहसीलदार रोहित सिंह, नपाप सीएमओ जेबी सिंह, पार्षदों में संजय अग्रवाल, जय कंवर, रविन्द्र मोहन बघेल व शैल आर्मो शामिल थे. इनके अतिरिक स्थानीय नेताओं में हसन अली, राज जायसवाल, आकाश शर्मा, जावेद अली, घनश्याम आलवानी, मनीष अनंत, आशुतोष शर्मा, राजेश्वरी जात्रा, सुनील जात्रा, राहुल शर्मा व सौरभ शर्मा उपस्थित रहे. नगरपालिका की ओर से उप अभियंता द्वय चंद्रप्रकाश जायसवाल व रंजना शर्मा, कर्मचारियों में फ़राज़ खान व सलीम खान उपस्थित थे. राजस्व विभाग की ओर से पटवारी शिवलाल भगत, नेतराम नेटी, राजस्व निरीक्षक श्री राजपूत व मनोज गोभिल सम्मिलित हुए. पत्रकारों में शशिकांत डिक्सेना, शारदा प्रसाद पाल, सत्या साहू, अरविंद शर्मा व चंद्रकांत डिक्सेना उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *