Share this News

कोरबा/पाली 28 जनवरी ( KRB24NEWS ) : एसईसीएल के सराईपाली परियोजना अंतर्गत बुड़बुड़ ओपन कास्ट कोयला खदान से कोयला उत्खनन के शुभारंभ का मामला अब गहराने लगा है जहाँ भू प्रभावित ग्रामीणों के साथ स्थानीय व जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं नेताओं की घोर उपेक्षा कर सीएमडी के हाथों कोयला खनन कार्य का शुभारंभ किये जाने के मामले को लेकर भू विस्थापित एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक प्रतिनिधि शैलेश सिंह ठाकुर ने इसे संबंधित अधिकारियों की ओछी मानसिकता करार दिया है।श्री ठाकुर ने इस विषय पर अपने कथन में कहा है कि एसईसीएल कोरबा जिले के अधिकारियों द्वारा 26 जनवरी के मौके पर सीएमडी अम्बिका प्रसाद पंडा के हाथों बुड़बुड़ खदान से कोयला उत्खनन का शुभारंभ कार्य कराया गया।इस दौरान दर्जनों महिला- पुरुष भू प्रभावित ग्रामीण पुनर्वास, मुआवजा एवं नौकरी की समस्या को लेकर सीएमडी से मिलने पहुचे थे जिन्हें अधिकारियों द्वारा झूठा आश्वासन देते हुए खान प्रबंधन कार्यालय के पास बैठा दिया गया था तथा उद्घाटन कार्यक्रम पश्चात सीएमडी भी ग्रामीणों से बिना मिले सीधे निकल गए इसके अलावा जिले के राजस्व मंत्री, सांसद, विधायक तथा अन्य जिले एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व नेताओं की घोर उपेक्षा कर कोयला उत्खनन का श्री गणेश कर लिया गया जो अधिकारियों की तुच्छ सोंच का परिचायक है।श्री ठाकुर ने अपने कड़े शब्दों में कहा है कि प्रभावित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व नेताओं को उपेक्षित रखने के साथ स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी कर बाहरी लोगों को रोजगार देने तथा अपनी हैवी ब्लास्टिंग से पाली के साथ ऐतिहासिक शिवमंदिर का नींव दहलाने वाले एसईसीएल अधिकारियों की मनमानी अब बुड़बुड़ खदान में कतई नही चलेगी तथा मेरी मुर्गी की एक टांग की तर्ज पर कार्य सम्पादित करने वाले संबंधित अधिकारी सम्हल जाएं क्योंकि अब भू प्रभावितों के साथ कदम से कदम मिलाकर मनमनीपूर्वक कार्य रवैये का पुरजोर विरोध किया जाएगा।श्री ठाकुर ने आगे कहा है कि वर्तमान में इन बेलगाम अधिकारियों पर लगाम नही कसा गया तो ये बेलगाम घोड़े की तरह दौड़ लगाएंगे जिन पर नकेल कसने के लिए आने वाले दिनों में एक संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा जिसमे एसईसीएल प्रभावित आठ ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्रामीणजन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, जनपद सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।उन्होंने अपनी चेतावनी में कहा है कि मेरी डफली- मेरा राग का अलाप करने वाले एसईसीएल अधिकारी अब सीधे रास्ते मे आ जाए वरना अनदेखी का खामियाजा आगे भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *