Share this News
नई दिल्ली 15 जनवरी ( KRB24NEWS ) : पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में कबाड़ की एक दुकान में आग लगने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार रात 10:50 बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
विभाग ने बताया कि दुकान के ऊपर बने छोटे कमरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रहने वाले कुछ लोग आग से झुलसकर घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद तीन शव बरामद किए गए। मृतकों में दो करीब 20 साल के व्यक्ति हैं, जबकि तीसरा 10 साल से कम उम्र का बच्चा है।
मृतकों में से एक की कीर्ति नगर के कमला नेहरू कैंप निवासी 20 वर्षीय रोहित के रूप में पहचान की गई है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि रोहित आग की लपटों में घिर गया जब उसने आग बुझाने का प्रयास किया और उसका शव एक नाली में मिला। उन्होंने बताया कि कबाड़ की दुकान 50 वर्षीय टोनी महतो चलाता था, जो घटना के बाद से फरार है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि यह संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा।
उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया है।’’