Share this News
3 अप्रैल ( KRB24NEWS ) :-
पश्चिम बंगाल में एक तरफ विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. दूसरी तरफ हिंसक घटनाएं भी हो रही हैं. शनिवार को बंगाल से हिंसा की एक बड़ी घटना सामने आई. दरअसल, बांकुरा में ताजपुर गांव में बने बीजेपी दफ्तर पर शुक्रवार देर रात बड़ा हमला हो गया. इसमें दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया. आग लगने से बीजेपी दफ्तर राख में तब्दील हो गया है. वहीं, बीजेपी ने इस पूरे हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने ही उनके पार्टी दफ्तर पर हमला किया. इस हमले में बीजेपी का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बांकुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बीजेपी का आरोप है कि शुक्रवार रात को टीएमसी के 100 से ज्यादा गुंडे आए और उन्होंने हमला कर दिया. इन गुंडों के हाथ में हथियार भी थे. इस पूरे मामले के बाद इलाके में काफी तनाव है. पुलिस और भारी सुरक्षाबल यहां तैनात कर दिया गया है.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ताजपुर गांव के लोग पिछले 10 साल से वोट नहीं डाल रहे थे, लेकिन इस बार गांववालों ने खुद आगे आकर वोट डाला. यही कारण है कि टीएमसी के गुंडों ने वोटिंग के बाद प्लानिंग कर हमला किया. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज किया है. टीएमसी का कहना है कि बीजेपी ने राजमाधवपुर में उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
हमले के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांकुरा-दुर्गापुर स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन किया. उन्होंने टीएमसी नेता अमजद की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने सड़कों पर टायर भी जलाए. साथ ही चेतावनी भी दी है कि जब तक अमजद को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वो सड़क से नहीं हटेंगे. बीजेपी नेता सुजी अगस्ती का कहना है कि “पुलिस उनकी मदद कर रही है. हमने कई बार उनकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने किसी भी टीएमसी नेता को गिरफ्तार नहीं किया.” वहीं, टीएमसी के जिला अध्यक्ष श्यामल संतरा ने इसे बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई बताया है