Share this News

रजकम्मा (पाली)7 सितंबर 2025(KRB24NEWS)
वन परिक्षेत्र चैतमा के सौजन्य से स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर रजकम्मा में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया।सर्वप्रथम प्राचार्य राजीव जोगी ने चैतमा फारेस्टर वाय के आडिल,परसराम पटेल एवं सलमा पैकरा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। वन विभाग से उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में निबंध प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,चित्रकला,पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता के प्रभारी कुमुदिनी राम के मार्गदर्शन से सात ग्रुप,निबंध प्रतियोगिता प्रभारी कमलेश्वरी के निर्देशन में चार ,चित्रकला के प्रभारी कल्पना कुजूर के नेतृत्व में चार, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता प्रभारी पुष्पक साहू के मार्गदर्शन में चार छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।तत्पश्चात संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें वाय के आंडिल ने वन्य जीवों की सुरक्षा की आवश्यकता को पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी बताया।

पुष्पक साहू ने हाथियों के हिंसक होने का कारण वनक्षेत्र की कमी को बताया। निबंध प्रतियोगिता में कु तनीषा को प्रथम,कु ऋचा को द्वितीय,रंगोली प्रतियोगिता में आरुषि को प्रथम,रश्मि को द्वितीय, चित्रकला में आरुषि को प्रथम,तनीषा को द्वितीय,स्लोगन निर्माण में पदमा को प्रथम एवम देवनारायण को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,जिसे वनविभाग चैतमा रेंज के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं आभार कुमुदिनी राम ने व्यक्त किया।अंत मे सभी छात्र -छात्राओं को वन औऱ वन्यजीव संरक्षण की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में वन विभाग ,स्कूल स्टाफ सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
