Share this News
जयपुर 30 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। एक फिर संक्रमण और संक्रमितों की मौत के मामले में तेज से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट होगी। बता दें कि सरकार ने यह निर्देश कंटेनमेंट जोन के लिए जारी किया है।
वहीं, सरकार ने प्रदेश के कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के मुख्यालय, शहरों की शहरी सीमा के भीतर सुबह 8 बजे से 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।