Share this News

कोरबा पाली/9 अक्टूबर 2025(KRB24NEWS)
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोलमी के कारीछापर में पाली पुलिस ने पहुंच कर नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली एवं बैठक कर लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बता जागरूक किये । कोरबा पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतीश ठाकुर व एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव, सहायक उप निरीक्षक अशोक खांडेकर, प्रधानआरक्षक शिवराज सिंह राजपूत आरक्षक अरविंद टेंभेकर की टीम ने ग्रामीण महिलाओं के आग्रह पर नशा मुक्ति अभियान चलाया।

ग्राम पंचायत पोलमी के कारीछापर में महिलाएं गांव को पूरी तरह नशा मुक्त बनाना चाहती हैं। उन्होंने पुलिस से सहयोग मांगा था, जिसपर पाली पुलिस ग्रामीणों के साथ बैठक कर रैली के माध्यम से नशे के खिलाफ जन जागरूकता लाया गया ।

घर-घर जाकर लोगों को शराबबंदी और नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं ने भी पूरे उत्साह से पुलिस का साथ दिया। पाली पुलिस ने कहा कि ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसहयोग से नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए लगातार कार्य किया जाएगा।
