Share this News

बिलासपुर 8 जून 2024(KRB24NEWS):
आगामी 9 जून को क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर महाराणा प्रताप की बीस फीट ऊंची प्रतिमा भी शोभायात्रा में शामिल रहेगी। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की प्रदेश महिला अध्यक्ष सुनीता सिंह ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर क्षत्राणी वीरांगनाओं द्वारा जूना बिलासपुर मस्जिद के पास मुख्य मार्ग में एक स्टाल भी रखा जा रहा है। स्टाल में महाराणा प्रताप व वीर महापुरुषों के प्रतिरूप में बच्चों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी एवं लोगों को शीतल शरबत का वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात शोभायात्रा में शामिल हो कर शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा।


