Share this News

कोरबा पाली 8 जून 2024(KRB24NEWS):

विकास खंड पाली में विश्व पर्यावरण दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कर्मदक्ष संस्था द्वारा वृक्षारोपण के साथ सीड बाल बनाया गया. विश्व पर्यावरण दिवस पर मनरेगा, जनपद पंचायत पाली एवं कर्मदक्ष संस्था द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय मुद्दों पर जनता को शिक्षित करना और अमृत सरोवर में समुदाय की भागीदारी बढाना तथा पर्यावरण प्रदूषण, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन जैसे पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।इस अवसर पर पाली के 20 ग्राम पंचायतो में बने अमृत सरोवर में पौधारोपण किया गया. जिसमें नीम, पीपल, बरगद के साथ साथ फलदार पौधे लगाया गया .ग्राम पंचायत पोटपानी के बरहामुड़ा में नवा डगर फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों और समूह सदस्यों द्वारा 20000 सीड बाल बनाया गया. जिसको मानसून की पहली बारिश के बाद लगाया जाएगा.

जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में ग्राम पंचायत मादन में जनपद ceo भूपेंद्र सोनवानी, संतोष भारद्वाज कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, पाली विखं के सभी तकनीकी सहायक और टीम लीडर कमल भारद्वाज एवं कर्मदक्ष पाली टीम के द्वारा पौधा रोपण किया गया. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी जनपद पंचायत TA, GRS, कर्मदक्ष स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली