Share this News
मुम्बई 28 अगस्त ( KRB24NEWS ) : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में विसरा रिपोर्ट निगेटिव आई थी और इसमें किसी तरह का नशीला पदार्थ या जहर नहीं पाया गया. आज तक के सीनियर जर्नलिस्ट शम्स ताहिर खान ने बताया कि यहां पर विसरा रिपोर्ट एक अहम रोल प्ले करेगी. उन्होंने कहा, ‘आज मैं कलीना फॉरेंसिक लैब में था. वहां जो मेरी बात हुई उसमें पता चला कि मुंबई पुलिस ने जो विसरा रिपोर्ट दी है मुंबई पुलिस को. वो विसरा रिपोर्ट निगेटिव है’.
उन्होंने कहा, ‘निगेटिव का मतलब हुआ कि न तो ड्रग्स और ना ही कोई जहर पाया गया. हालांकि उस विसरा रिपोर्ट के 20 फीसदी सैंपल अभी भी उसी लैब में प्रिजर्व करके रखे गए हैं. जो एम्स की फॉरेंसिक टीम यहां आएगी डॉक्टर गुप्ता की निगरानी में, अगर उन्हें शक हुआ कि ये विसरा रिपोर्ट गलत है तो उस 20 फीसदी विसरा के सैंपल से वो टेस्ट कर ये पता लगा सकते हैं कि वाकई ये निगेटिव है या पॉजिटिव है.”
उन्होंने बताया, ‘विसरा रिपोर्ट में जब तकनीकी रूप से कोई रिपोर्ट दी जाती है तो उसमें लिखा जाता है- निगेटिव या पॉजिटिव. ये विसरा रिपोर्ट निगेटिव है’. बता दें कि रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई डीआरडीओ ऑफिस में पूछताछ कर रही है. देखना होगा कि ये पूछताछ कितनी देर चलती है और क्या इस इंटेरोगेशन के बाद कुछ नई जानकारियां निकल कर सामने आएंगी या नहीं.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई गुरुवार को रिया के भाई शोविक से पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने अब तक जितने भी लोगों से पूछताछ की है वो सभी इस मामले में मुख्य रूप से गवाह रहे हैं. लेकिन अब सीबीआई रिया से पूछताछ कर रही है जो कि इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.