Share this News

मथुरा 29 अगस्त ( KRB24NEWS ) : देश में कड़े कानून होने के बावजूद बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी मथुरा से आया है, जहां चलती बस में महिला के साथ रेप हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस में लगभग 35 से 40 लोग सवार थे, लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित महिला ने खुद 112 में फोन पर पुलिस को जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली एक महिला किसी काम से उत्तर प्रदेश आई थी। कल रात वह बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान बस के ही कंडक्टर ने महिला को चलती बस में हवस का शिकार बनाया है। यह घटना सुबह 5 बजे के आस-पास की बताई जा रही है।

वहीं, दूसरी ओर बस में सवार अन्य यात्रियों का कहना है ​कि जब बस मांट टोल पर रुकी, तो महिला ने बस कंडक्टर से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बस में हड़कंप मच गया। इस बस में करीब 40 लोग सफर कर रहे थे। बस में बैठे अन्य यात्री इस घटना से अनजान थे, लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *