Share this News
नई दिल्ली27अगस्त(करब24news) : कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, इसके साथ ही कई क्षेत्रों में लगातार महंगाई बढ़ने लगी है। लेकिन इस संकट के समय में कई कर्मचारियों की नौकरी चली गई है और कुछ लोगों की तो वेतन में भी कटौती की गई है। वहीं दूसरी ओर हर महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप सिलेंडर की कीमत में छूट पा सकते हैं। वहीं, आपको लंबी कतार में भी नहीं खड़ा रहना पड़ेगा।
दरअसल अमेजन ने कोरोना काल में एक नया ऑफर शुरू किया है, जिसके जरिए आप सिलेंडर के दाम में 50 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। अमेजन पे सिलेंडर बुकिंग पर 50 रुपए का कैशबैक दे रहा है। इसके लिए आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा, इसके बाद अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें। आपको अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना होगा।
कंपनी ने यह ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए लाया है, यह ऑफर केवल 31 अगस्त ही है। गैस सिलेंडर का पेमेंट होने के बाद यह आपके घर में डिलीवर हो जाएगा। मालूम हो कि आप उमंग ऐप की मदद से भारत, इंडेन और एचपी समेत सभी कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
