Share this News
कोरबा 21 नवंबर 2023/ (KRB24NEWS):
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान के पश्चात् मतगणना की बारिकीयां सिखाने अधिकारियों का प्रशिक्षण 23 नवंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष जांजगीर चांपा में आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण में कोरबा सहित जांजगीर-चांपा जिले की विधानसभाओं के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और मास्टर ट्रेनर्स शामिल होंगे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा टेबल स्तर पर मतगणना सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को भी शामिल होने निर्देश जारी किए गए है।