Share this News

कोरबा पाली 21 नवंबर 2023(KRB24NEWS):

जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्याहीमुड़ी स्थित सिपेट में किया गया. जिसमें आत्मानंद विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पाली के सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती फरहाना अली जिला समन्वयक रा.बा.वि.कांग्रेस कोरबा एवं प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी, कामता जायसवाल जिला शैक्षिक समन्वयक राबावि कांग्रेस द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में 10 से 14 वर्ष आयु के जूनियर वर्ग एवं 14 से 17 वर्ष आयु के सीनियर बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया. स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय पाली के जूनियर वर्ग से कुमारी ओमी डिक्सेना व कुमारी सौम्या जायसवाल तथा सीनियर वर्ग से कुमारी नैंसी व कुमारी वर्षा पटेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई. सीनियर वर्ग के प्रोजेक्ट टीम को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी किया गया. विद्यालय से सूची शैरी शिबू, रेखा जलतारे और नंदनी जायसवाल टीजीटी के मार्गदर्शन में छात्रों ने प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किया. संस्था प्राचार्य टी पी उपाध्याय द्वारा राज्य के लिए मॉडल चयनित होने पर कुमारी नैंसी एवं वर्षा पटेल तथा उक्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली