Share this News
हरदीबाजार22 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
संस्कृति मंत्रालय व सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृंदावन शोध संस्थान वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित हुआ।
जिसमें छिंदपुर हरदी बाजार निवासी केतन सिंह राठौर को श्री कृष्ण कला संस्कृति महोत्सव इंटरनेशनल कंपटीशन और फेस्टिवल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इसमें मुख्य अतिथि श्री विनोद अग्रवाल जी महापौर वृंदावन मथुरा नगर पालिका निगम हुआ सुमित दत्त राय जी फेस्टिवल डायरेक्टर शामिल हुए श्री केतन सिंह राठौर वर्तमान में खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स कथक विभाग में अध्यनरत है केतन को अंतरराष्ट्रीय कला रत्न सम्मान मिले पर परिजनों में हर्ष व्यक्त है।
चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के पुत्र हैं।