Share this News

कोरबा पाली 4 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):
पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस नेता एवं दो मर्तबा जनपद सदस्य रहे मिर्जा कय्यूम बेग को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग में सह सचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है!श्री बेग की नियुक्ति पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा जी की अनुशंसा के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी एवं प्रभारी मंत्री संगठन श्री अमरजीत चावला जी के अनुमोदन पश्चात आरटीआई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितिन राजीव सिन्हा जी द्वारा की गई है! विगत माह संपन्न हुए कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक सदस्य बनाने का श्रेय भी मिर्जा कय्यूम बेग ने हासिल किया है! उनके कांग्रेस सदस्यता अभियान में सक्रिय सहभागिता एवं सर्वाधिक सदस्य बनाने पर लोकसभा कोरबा सांसद श्री मति ज्योत्सना महंत एवं पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित भी किया गया है!

श्री बेग के राजनैतिक क्रियाकलापों पर एक नजर डालें तो सर्वप्रथम उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1998 में युवा कांग्रेस के ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप में की थी! इन्होंने 1998 से 2003 तक युवा कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष, 2003 से 2007 तक युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पाली, 2008 से 2012 तक युवा कांग्रेस पाली तानाखार के प्रथम निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष, 2004 से 2009 में प्रथम बार जनपद पंचायत पाली में जनपद सदस्य निर्वाचित, 2015 से 2020 में दुसरी बार जनपद सदस्य निर्वाचित, 2012 में जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला उपाध्यक्ष कोरबा, 2016 में जिला कांग्रेस सेवा दल के कोषाध्यक्ष, तथा 2004 से लेकर 2018 तक चार पंचवर्षीय विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में सेक्टर प्रभारी के रुप में सतत कार्य करते आ रहे हैं! इन्होंने युवा कांग्रेस में कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं की लंबी फौज तैयार की है!विगत 15 वर्षों तक जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी उस दौरान सरकार की जनविरोधी नितियों के विरोध में नेतृत्व कर वृहद जनांदोलन तथा चक्काजाम कर चुके हैं! श्री बेग सक्रिय कांग्रेस सिपाही के रूप में कार्य करते हुए क्षेत्र के सभी युवा बुजुर्ग एवं महिला कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पार्टी हित में कार्य करते आ रहे हैं! विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में सतत सक्रियता से काम किया है! और निश्चित है इनकी नियुक्ति से पूरे क्षेत्र के कांग्रेस जनों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।


