Share this News

कोरबा पाली 4 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS)
ध्रुव गोड़ समाज का सामाजिक भवन का लोकापर्ण 5.2.2023 दिन रविवार को 10 लाख की लागत से नव निर्मित भवन एवं तेल कलश भवन के विस्तार का गोडवाना गोंड़ महासभा के सभापति कौशल सिंह राज के द्धारा लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही साथ ध्रुव गोड़ समाज कोरबा ,जांजगीर की वार्षिक बैठक जय बड़ादेव शक्ति पीठ पाली में आयोजित किया गया है ।

ध्रुव गोड़ समाज के समस्त समाजिक मातृ शक्ति, पितृ शक्ति से अनुरोध है कि उक्त वार्षिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्तिथ होकर भाग लेवे।
