Share this News
कार्यालय, शहीद वीर नारायण सिंह अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रायपुर, छत्तीसगढ़
रायपुर 4 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):

शहीद वीर नारायण सिंह अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, रायपुर का वार्षिक आम- सभा का आयोजन दिनांक 5 फरवरी 2023 को दोपहर 1:00 से *ग्राम- बंजारी नया रायपुर, तहसील अभनपुर जिला रायपुर के बड़ा देव स्थल परिसर* में किया गया है ।

इस आम सभा में मुख्य रूप से समिति द्वारा क्रय की गई समस्त भूमि एनआरडीए के फेस-2 में आने के कारण आबंटन विलंब होने पर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा । समिति द्वारा इस आमसभा में समिति के सभी सदस्यों को अनिवार्यत: उपस्थित होने हेतु अपील किया गया है ।

(जय सिंह राज)

सचिव