Share this News

जुनून और इच्छाशक्ति खिलाड़ियों को दिलाती है जीत= विजय बहादुर जगत
कोरबा पाली 4 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):
पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ला झोरकीपारा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है इस प्रतियोगिता में 9 वा वर्ष पूर्ण होने पर विजेता प्रथम टीम हरनमुडी को 8001 हजार एवं शिल्ड, द्वितीय दौरीखलारी 5001 शिल्ड तृतीय डूमरकछार 3001शिल्ड चतुर्थी झोरकीपारा 2001 शिल्ड विजेताओं को दिया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न आकर्षक पुरस्कार भी वितरण किए गए। इस कबड्डी समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत (भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री) के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल खिलाड़ियों को उत्सुकता और रोमांच से भर देता है यह खेल लोकप्रियता के मामले में शहर वालों को टक्कर दे रहा है।

गांव से भी प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं ग्रामीण स्तर पर होने वाले कबड्डी खेल से ही खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिल पाता है इस कबड्डी खेल से ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी स्टेट व नेशनल स्तरीय खेलों तक पहुंच रहे हैं।यदि सही समय पर, सही प्राथमिकता और सही रणनीति के साथ युवाओं को रचनात्मक दिशा देते हैं। तो यह युवा शक्ति राज्य के लिए अनमोल पूंजी बन जाती है जो सार्थक विकास की क्रांति करने में सफल होती है। इस कबड्डी समापन कार्यक्रम मेंकरारोपण अधिकारी मोहन सिंह मरावी पाली ,सरपंच ग्राम पंचायत बतरा रामायण देवी कुसरों उपसरपंच गणेश सिंह उईके, सचिव चंद्रभान सिंह, रोजगार सहायक अंबेलाल श्याम एवं पंच महिला मंडली ग्राम झोरकीपारा बतरा की उपस्तिथि में कबड्डी विजेता टीम को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
