Share this News
कोरबा पाली 26 नवम्बर 2022(KRB24NEWS ):

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से ग्रामीण व दूर दराज के क्षेत्र में निवासरत महिलाओं के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति पाली कु. श्वेता मिश्रा की अध्यक्षता में एवम् महिला बाल विकास विभाग पाली, जनपद पंचायत पाली, नगर पंचायत पाली, के संयुक्त तत्वाधान में *जनपद पंचायत पाली के सभागार में 27 नवंबर 2022 रविवार* को महिलाओं से संबंधित कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में *रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमती अर्चना उपाध्याय सदस्य राज्य महिला आयोग एवं अधिवक्ता सुश्री रीमा वर्मा* उपस्थित रहेंगी।उक्त शिविर में पाली विकासखण्ड के महिला जनपद सदस्यों ,महिला सरपंचों, नगर पंचायत पाली से महिला पार्षदों, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल, सेक्टर पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं सभी को शिविर में उपस्थित होने हेतु संबंधित विभाग के द्वारा सूचित किया गया है। उक्त जानकारी विधिक के लिपिक दीपेश साहू द्वारा दी गई l