Share this News
कटघोरा 26 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

दिनांक 26.11.2022 को कटघोरा स्थित त्रिलोकी पब्लिक स्कूल ब्लॉक बी में कक्षा पहली से छठवीं तक के विद्यार्थियों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने गांधीजी,पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉक्टर अंबेडकर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,स्वामी विवेकानंद, छत्तीसगढ़ महतारी,भारत माता, भगत सिंह,कल्पना चाँवला, शिक्षक,पुलिस,भूत-प्रेत,पेड़ आदि विभिन्न पोशाकों के साथ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसी तारतम्य में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मोना ठाकुर ने विद्यार्थियों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाइयाँ दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।