Share this News
सैकड़ों की संख्या में रहे ग्रामीणजन उपस्थित
कोरबा पाली 17 नवम्बर 2022(KRB24NEWS)
बाल दिवस की अवसर पर ग्राम पंचायत मदनपुर में मोगरा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत (भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री) के सानिध्य में हुआइस अवसर पर मोगरा आर्केस्ट्रा की इस प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कलाकारों सहित कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य गणों की सराहना की । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम हमेशा आयोजित किए जाते रहने चाहिए।
अंत में उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग किए जाने की बात कही और समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की। समारोह में स्थानीय ग्रामीणों की भारी संख्या देखी गई और सभी दर्शक एवं श्रोताओं ने मोगरा आर्केस्ट्रा की सराहना की और प्रसन्नता जाहिर की । कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच विजय बहादुर जगत जी का आभार व्यक्त करते हुए साल श्रीफल से सम्मान किया।
एवं इस कार्यक्रम में चैतमा मण्डल कृष्णा यदु पूर्व जनपद सदस्य कन्हैया यदु वर्तमान जनपद सदस्य नीलेश यदु सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण धुव्र , संतोष यादव ,रामफल, मंगल सिंह उपस्थित रहे। इस समस्त कार्यक्रम की देखरेख एवं आयोजन के लिए प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के जनपद सदस्य सरपंच की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम के सफल आयोजन में रजकम्मा पुरानी बस्ती से लक्ष्मी प्रसाद, छबी कश्यप,हिमांशु अहीर नवल कुमार अहीर,राजकुमार अहीर,विकेश कुमार अहीर निकेश ध्रुव सचिन ध्रुव, देव प्रसाद अहीर,महेश्वर प्रसाद अहीरगौतम प्रसाद अहीर प्रतीप घीहरेराजु धीहरेअनिल कुमार ध्रुव,रेशम कुमार धुव अनिल कुमार,भुपेन्द्र कश्याप राहुल कुमार अहीरसंतोष यादव, मंगल सिंह राज,भार्गव राज, रामकुमार पावले रामलाल दिलहरण यादवसमस्त ग्रामवासी ने भी काफी सक्रिय योगदान दिये।



