Share this News
  • कोरबा पाली 17 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

नगर पंचायत पाली के हाई स्कूल खेल मैदान में 9 नवंबर से आयोजित पांच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ का पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, हवन, ब्राह्मण भोज,भंडारा के साथ श्रद्धा भक्ति भाव से समापन हो गया है।पाली नगरवासी एवं आसपास के भक्तों श्रद्धालुओं के सहयोग से नगर पंचायत पाली में 20 वर्ष के बाद 5 कुंडी श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री दिपकानंद जी खडेश्वरी महाराज के मार्गदर्शन और सानिध्य मे हुआ।

वाराणसी से आए करपात्री महाराज और उनके शिष्यों व अन्य ब्रह्मणों ने पूजा-अर्चना कराई। इस आयोजन में राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता ,मानस माधुरी विदुषी मन्दाकिनी दीदी (झाँसी) और मानस किंकर रघुवंश मणि पांडे (चित्रकूट)ने भगवान की कथा का संगीत में रसपान कराया।प्रसाद,पूजन, परिक्रमा,कथा श्रवण, करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त सहयोगी जनों को आयोजक समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।