Share this News

पाली 1 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पोटापानी में किया गया जिसका रविवार रात्रि फाइनल मुकाबला हुआ इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा व जिला पंचायत सदस्य गजराज सिंह कंवर उपस्थित रहे इनके हाथों फाइनल विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोटापानी में ब्लॉक कबड्डी संघ पाली के नेतृत्व में शुक्रवार को विजय बहादुर जगत महामंत्री अनुसूचित जनजाति कोरबा की उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया यह लगातार 3 दिनों तक चला इस प्रतियोगिता में राज्य के बीजापुर, बिलासपुर, जांजगीर चांपा ,रायगढ़, कोरिया, चिरमिरी ,पेंड्रा गौरेला अन्य जिलों के खिलाड़ी भाग लिए जिसका फाइनल रविवार को हुआ।
कोरबा क्लब सीनियर ने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत मौजूदा शिवपुर शिव शक्ति टीम को 40 अंको से हरा हराकर फाइनल का प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया द्वितीय पुरस्कार शिवपुर को दिया गया तृतीय पुरस्कार कोरबा क्लब जूनियर और चतुर्थ पुरस्कार पोटापानी को दिया गया इसके अलावा बेस्ट रेडर बेस्ट केचर को पुरस्कार दिया गया इस बीच क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कबड्डी टीम पोंटा पानी को कबड्डी मेट और मंच निर्माण के लिए विधायक मद से 3 लाख देने की घोषणा किया वही जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर भी अपने मस्से 2 लाख देने की घोषणा किया खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने नियमित कबड्डी खेलने और गांव के साथ जिले सहित राज्य का नाम रोशन करने युवा को प्रेरित किया से आगे कहां की प्रतियोगिता का आयोजन से पोटापानी में निरंतर खेलते रहने से खिलाड़ियों को अच्छा मान सम्मान और इनाम मिल रहा है इसमें डिग्री की आवश्यकता नहीं होती इसके बावजूद अवार्ड से नवाजा जाता है ब्लॉक कबड्डी संघ पाली एक सार्थक प्रयास कर यहां की छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का कार्य कर रही है यह प्रयास से पोटापानी में खेल के क्षेत्र के खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करेंगे इस बीच विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, पुष्पादिलराज मरकाम सरपंचप, अनिल योगलक्ष्मी मरावी जनपद सदस्य,सतोष टेकाम,शंकर दीवान,जोहित यादव,कार्तिक यादव, रविंद्र यादव, ब्लॉक कबड्डी संघ पाली के अध्यक्ष राज कुमार राज उपाध्यक्ष कन्हैया जगत सचिव पुरुषोत्तम टेकाम, अनंतराम श्याम, गोरेलाल मरावी ,बंधन राज ,शिव विनायक, धीरेंद्र कुमार, राम भजन, चंद्रभान, लक्ष्मण ,पंचराम ,संतोष यादव, रामप्रसाद चौहान ,रघु दुबे एवं समस्त कबड्डी संघ ग्रामवासी आदि की भरपूर सहयोग योगदान रहा।
पाली शंकर दीवान