Share this News
पाली लाफा 1 नवम्बर 2022(KRB24NEWS):

विकासखण्ड शिक्षाधिकारी पाली, एस. एन. साहू के मार्गदर्शन में नोडल संकुल मुख्यालय लाफा में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे नोडल संकुल अंतर्गत संकुल केन्द्र लाफा, नगोई एवं जेमरा के सभी विद्यालयों द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित टीएलएम निर्माण कर प्रदर्शन किया गया। जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने व्यर्थ की सामग्री का सदुपयोग कर बनाई गई सहायक शिक्षण सामग्री की निर्माण विधि एवं उपादेयता की जानकारी दी। कार्यक्रम ग्राम पंचायत लाफा की सरपंच श्रीमती संगीता सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं संकुल प्राचार्य लाफा जी.पी.बंजारे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथिद्वय ने सभी शिक्षकों से इसी प्रकार सक्रिय रहकर, नित नवाचार के माध्यम से छात्रहित मे कार्य करते रहने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल केन्द्र लाफा, नगोई एवं जेमरा के संकुल शैक्षिक समन्वयक क्रमशः जबान सिंह, नर्बद मानिकपुरी एवं ए. एस. खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।