Share this News
कोरबा पाली31 अक्टूबर 2022(KRB24NEWS):

पाली के नौकोनिया तालाब के ऐतिहासिक शिव मंदिर घाट पर उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का का भक्ति भाव के साथ समापन हो गया है।सूर्योपासना के आस्था का पर्व छठ पूजा पर पाली में भी काफी उत्साह और उमंग रहा। चार दिवसीय इस पर्व के अंतिम दिन आज प्रात भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया गया। जिसके बाद पारण के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। पाली के छठ घाट में बड़ी संख्या में छठवर्ती महिला सहित श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना किया।मन्दिर घाट व्रती जनों से खचाखच भरा हुआ था। बैंड की धुन, साउंड डीजे और आतिशबाजी फटाखे गूंज रहे थे।