Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज 30 अक्टूबर 2022
कोरबा आज आपको हम बताते चलें गे की एक ऐसा त्यौहार जो चार दिन चलता है, कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता, ना ही किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती और जबरन उगाही भी नहीं ! शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकना पड़ता, मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है! उंच – नीच का भेद नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है, राजा रंक एक कतार में खड़े होते है, समझ से परे रहने वाले मंत्रो का उच्चारण नहीं होता और दान दक्षिणा का रिवाज नहीं है, प्रकृति के ऐसे महा पर्व छठ में आज बाकी मोगरा क्षेत्र के सुमेधा नदी में देखने को मिला जहां आपको बताते चलें कि आज शाम में डूबते हुए सूर्य को आर्ग देकर छठ परवरतीनों ने भगवान सूर्य की पूजा उपासना की साथ ही सुमेधा नदी घाट पर सुप्रसिद्ध बिहार राज्य से छठ पूजा समिति सुमेधा के लोगों ने बिहार राज्य से गायकों को बुलाया है और जागरण का कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है आपको बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से छठ पूजा समिति सुमेधा बाकी मोगरा द्वारा लगातार छठ पर्व पर निम्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं
जिसमें मुख्य रुप छठ घाट की सफाई छठ घाट सौंदर्य करण लाइटों की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था चाय नाश्ते की व्यवस्था की जाती रही है क्षेत्र के सक्रिय छठ पूजा समिति के कार्यकर्ता अमरेंद्र पंडित, वीर बहादुर केसरी ,शशि ,आनंद विश्वकर्मा ,विकास झा आदि लोगों के द्वारा समस्त लोगों की सहयोग से कार्यक्रम जारी रहता है आज के बाद कल सुबह उगते हुए सूर्य को आर्ग दिया जाएगा और अरग देने के पश्चात समिति द्वारा चाय नाश्ते एवं भजन जागरण का भी व्यवस्था समिति द्वारा किया गया है जिसमें बाकी मोगरा क्षेत्र के लोगों से समिति द्वारा अपील की गई है कि वे सभी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाये एवं इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे ।


