Share this News
कटघोरा 31 अक्टूबर 2022(KRB24NEWS)

कटघोरा जिला बनाओ अभियान को लेकर अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दल, सर्व समाज के द्वारा कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा था। साथ पत्रकारों द्वारा भी जिले की मांग को लेकर सांसद, विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के पास मिलकर कटघोरा को जिला बनाने की मांग को रखा था। लेकिन अब आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कटघोरा को जिला का दर्जा देने की मुहिम में अब तेज़ी आने लगी है।छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के कोरबा ( ग्रामीण ) जिलाध्यक्ष विकास सिंह ( विक्की ) द्वारा कटघोरा को जिला बनाने की मुहिम के तहत आज सोमवार से कटघोरा से रायपुर मुख्यमंत्री निवास तक 205 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। उनके इस मुहिम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके पदयात्रा में शामिल होंगे और उनके साथ पदयात्रा कर रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर कटघोरा को जिला बनाने की मांग को उनके समक्ष रखेंगे। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर इस पदयात्रा के शुभारंभ पर उपस्थित होकर जिला बनाओ अभियान समिति के पदयात्रा करने वाले साथियों को हरी झंडी देंगे।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि कटघोरा जिला बनाओ अभियान को लेकर पूरा कटघोरा नगर के साथ साथ पूरा ग्रामीण क्षेत्र एकजुट है। 5 माह पूर्व उनके द्वारा पदयात्रा की योजना तैयार की थी। जिसपर कटघोरा को जिला का दर्जा दिलाने की मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखने की योजना थी। लेकिन युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर इस पदयात्रा की मुहिम में विलंब हुआ है। लेकिन अब 31 अक्टूबर से पदयात्रा निकालकर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर मुख्यमंत्री से मिलकर कटघोरा को जिला का दर्जा दिलाने की मांग को रखेंगे।विकास सिंह ने बताया कि कटघोरा को जिला बनाये जाने की मांग काफी पुरानी है। कटघोरा तहसील की स्थापना 1912 में हुई थी जबकि उसके बाद कि सभी तहसीलें जिला बन गई है परंतु अभी तक कटघोरा को जिले का दर्जा नही मिल पाया है। सभी ने एक स्वर में कहा है कि अब कटघोरा का हक नही मारा जाएगा, कटघोरा को जिले का दर्जा दिलाने के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़े,तो भी लड़ेंगे पर जिले का हक लेकर रहेंगे।