Share this News
कोरबा पाली30 अक्टूबर 2022(KRB24NEWS)
संत श्री जलाराम बापा की 223 में जयंती पर जलाराम मंदिर पाली में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। मंदिर में प्रात पूजा अर्चना होगी। भजन कीर्तन का कार्यक्रम दिन भर चलेगा। साथ ही दोपहर 2:00 भंडारा का कार्यक्रम होगा।आयोजक जलाराम परिवार ने उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील किया है।

