Share this News
जांजगीर 25 जुलाई ( KRB24NEWस ) : जिले के जैजैपुर के करौवाडीह गांव में एक सनसनीखेज वारदात में आरोपी ने चरित्र शंका पर फावड़े से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
वहशी आरोपी ने फावड़े से पत्नी के हाथ और पैर को अलग कर दिया था। महिला की मौत के बाद पुलिस ने संबंधित अपराध में धाराएं बढ़ाई हैं।
फावड़े से हाथ-पैर अलग करने की इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में भय व्याप्त है।