Share this News
कोरबा26 जुलाई ( KRB24NEWS ): छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है।
कोरबा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके पहले कोरबा में कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके शनिवार देर रात कुछ युवक दर्री थाना क्षेत्र के पुष्प पल्लव कॉलोनी में पार्टी कर रहे थे .
नशे में चूर उत्पाती युवकों ने पार्टी के दौरान उपद्रव करते हुए कॉलोनी में लगा बोर भी तोड़ दिया । युवकों के शोर-शराबे और बेहूदा हरकतों के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी । शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।