Share this News
पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पुलालीकला का रहने वाला प्रार्थी हितेश दास पिता सुनाऊ दास उम्र 21 वर्ष द्वारा दिनांक 22 जुलाई को शाम 6:30 बजे करीब मौखिक सूचना थाना पाली दी गई । कि वह 21जुलाई की रात्रि 2 बजे अपनी मोबाइल रियल 3 मी, प्रो,कीमत 10 हज़ार रुपये को अपने बिस्तर के सिरहाने पर रखकर सो गया था जो सुबह 7 व 8 बजे सो कर उठा। तो उसका मोबाइल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। वह आसपास एवं घर में पता तलाश किया पता नहीं चलने पर थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पतासाजी की गई। जो मामले में प्रार्थी के पड़ोस में थाना पाली का निगरानी बदमाश रवि शंकर निषाद का रहना पाया गया। जो पता तलाश पर घर से फरार था। तब मुखबिरी का जाल बिछाकर आज उसे दोपहर पुराने घर काटीपारा में दबोचा गया। और उसे पूछताछ कर घटना की स्वीकृति करने पर उसके अनुसार चोरी गई मोबाइल उसके घर के कमरे से बिस्तर के नीचे छिपाकर रखी हालत में जप्त किया गया। तथा आरोपी रवि शंकर पिता रामकिशन निषाद उम्र 23 साल साकिन पुलालीकला थाना पाली जिला कोरबा को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली कि यहां प्रस्तुत किया गया। जो जमानत के अभाव में कटघोरा उप जेल दाखिल की इस प्रकार प्रार्थी के चोरी गई मोबाइल को 12 घंटे में निगरानी बदमाश के कब्जे से बरामद करने में पाली थाना के उप निरीक्षक अशोक शर्मा, एवं आरक्षक संजय सिंह व संजय डिक्सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।