Share this News
हरदीबाजार 11 अगस्त 2022(KRB24NEWS): :-
रक्षाबंधन के दिन एक आवारा पागल कुत्ता ने 6 लोगों को काट कर नखोड कर घायल कर दिया,यह वाक्या हरदीबाजार बस स्टैंड का बताया जा रहा है । तत्काल अन्य लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकों एंटी रेबीज नामक इंजेक्शन लगाकर लोगों का इलाज किया गया आवारा पागल कुत्ता से हरदी बाजार बस स्टैंड के लोग दहशत में आ गए हैं ।ईशान 11 वर्ष हरदीबाजार को पहला शिकार बनाया।
वहीअनरुध्द राठौर 52 वर्ष हरदी बाजार निवासी,मो.अमजद 6 वर्ष सराई सिंगार निवासी,उमा देवी 23 वर्ष बुची हरदी से राखी बांधने आई थी कुछ सामान लेने को लेकर बस स्टैंड के पास खड़ी थी,उसी तरह शैलेन्द्र कुमार 27 वर्ष नानपुलाली से हरदीबाजार आया था जिसे भी बस स्टैंड के पास पैर को काट दिया । भोला राठौर 27 वर्ष बोकरामुड़ा काम से बस स्टैंड गया था पैर को अपने पंजे से नखोड दिया ।
हरदीबाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट