Share this News
स्नेह की डोर तृतीय वर्ष
कोरबा 11 अगस्त 2022(KRB24NEWS):
प्रेम प्रतीत विश्वास आशीर्वाद स्नेह का त्यौहार रक्षा बधनं जिसपर विगत तीन वर्षो से विविध सेवा कार्यो का सचलनं कर ग्रामो को सेवा गोद ग्राम के रुप मे मानकर हमारी टीम के द्वारा वनाचंल ग्राम मै जाकर होली, दीपावली,रक्षाबधनं, तीजा आदि त्यौहारो को अपनत्व के रंग के भाव से मनाते आ रही आज इसी कडी मै तृतीय वर्ष मै सेवा गोद ग्राम माझीपारा,नागरमुडा,डोगरतराई,मल्दा के बिहोर परिवारो की माताओ, बहनो से राखी बधवाई गई।
*इन सेवा ग्राम की माताओ बहनो को बडी आस रहती है कि त्यौहारो मै भी कोई तो हो जो हमारी सुध लेगा इसी विश्वास को बनाये रख किन्ही अपनो की मुस्कान का हिस्सा बनना ही हमारा ध्येय है।
*इस त्यौहार मै माझीपारा की नन्ही बहनो से वृद्ध माताओ तक कुल 69 जनो ने व मल्दा ग्राम से कुल 19जनो ने नागरमुडा से 17 जनो ने एवमं डोगरतराई से कुल 26 जनो ने कुल 131 वनाचंल माताओ बहनो ने सस्नेह तिलक,लगा मुह मीठा करा कर राखी बांधी जिसपर हमारी टीम द्वारा उन्हे उपहार प्रदान कर आशीष की कामना की* *एस जे आर फाऊंडेशन* *9131634230*



