Share this News
चंद्रा ने दिलवाया माता पिता विहीन बच्चों को निःशुल्क ड्रेस,जूता, मोजा
कोरबा पाली 5 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

राज्य सरकार की मंशा अनुरूप हर बच्चा स्कूल में पढ़े, एक भी बच्चा पढ़ाई से ना छूटे इस महाअभियान को चरितार्थ करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में व्याख्याता महाबीर प्रसाद चंद्रा के सराहनीय प्रयास से प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण एवं जन समुदाय के सहयोग से पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु , शिक्षकों के सहयोग से माता-पिता विहीन दो छात्र हिमांशु ,गौरव सोनी व अति गरीब छात्र श्यामू कक्षा 9वी को चिन्हित कर अध्यापन जारी रखने हेतु ,पाली के गुप्त दान दाताओं के सहयोग से यूनिफॉर्म , जूता ,मोजा,कॉपी , पुस्तक, पेन,गाइड ,उपलब्ध करा कर पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है।

,जिससे अब बच्चे प्रसन्न चित्त होकर अपनी पढ़ाई को जारी रखने में दृढ़ संकल्पित हैं ,छात्रों ने दानदाताओं के प्रति अपना कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि सदैव हम इनका ऋणी रहेंगे और समय आने पर हम अपने सदकर्मों से उऋण होने का भरसक प्रयास करेंगे,तो संस्था प्रमुख द्वारा ज्ञान के प्रकाश को आलोकित करने में सहयोग देने वाले गुप्त भामाशाहों का संस्था की ओर से मुक्त कंठ से सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है, विशेषकर चंद्रा जी को जिनके सदप्रयास से यह संभव हो पाया है, इस अवसर पर व्याख्याता पी के पाल, रामनाथ कमल ,राजू लाल चक्रधारी ,एसएल कुर्रे , महाबीर चंद्रा, पीके वैष्णव ,यूएस श्रीवास ,वीर सिंह कंवर,गुड्डी खूटे ,राजमणि खलखो ,प्रतिभा प्रभाकर ,स्मिता सिंह, उमेश मैत्री ,राजकुमार गिरी ,डीआर भोसले ,स्टाफ कर्मचारियों की गरिमामई उपस्थिति रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता महाबीर चंद्रा ने किया।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *