Share this News
कोरबा पाली5 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

– अखिल विश्व में शांति स्थापना और सभी देशों में परस्पर मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के उद्देश्य से दिनांक 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन किया गया है जिसमें विश्व के 193 देश सदस्यता ग्रहण किया है इसमें से हमारा भारत देश भी एक है विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत आदिवासी समुदाय की समस्याओं के निराकरण हेतु विश्व पटल पर ध्यानाकर्षण के लिए वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा प्रति वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का संकल्प पारित किया गया है। जिस तारतम्य में हर साल की तरह इस साल भी 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में बड़ा देव शक्ति पीठ पाली में भव्य रुप से मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः 8 बजे से पूजा, 9 बजे से 11 बजे तक रैली, 11 बजे से सभी समाज प्रमुखों का उद्बोधन एवं मंचीय भाषण के दौरान बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा ।कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसमें मुख्य अतिथि विधायक मोहित राम केरकेट्टा, अध्यक्षता सत्यनारायण पैकरा, विशिष्ट अतिथि सेवकराम मरावी , बालाराम आर्मो , निर्मल सिंह मरकाम, परमेश्वर सिंह जगत, श्रीमती जाम बाई श्याम, कौशल सिंह राज, कंचन सिंह पैकरा, छतर सिंह पैकरा, श्रीमती रामेश्वरी विजय जगत, गणराज सिंह कंवर , एस.एस. पैकरा, जय सिंह राज, डॉ. यूके तंवर, डॉ. भुनेश्वर पाल कंवर, मनीराम मरकाम, एच. एक्का, होरीलाल बियार, प्रयाग नारायण शांडिल्य, श्रवण सिंह कोराम, शिवनाथ सिंह अगरिया, श्रीमती जेठिया बाई जी की गरिमामय उपस्थिति में बड़ादेव शक्तिपीठ पाली में कार्यक्रम संपन्न होगा, कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज पाली के द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी समाज प्रमुखों के अलावा मातृशक्ति, युवाशक्ति, एवं अन्य समाज के सभी लोगो को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *