Share this News
बिलासपुर पाली5अगस्त 2022(KRB24NEWS):

विश्व सहित पूरे भारत में भी 9 अगस्त को *विश्व मूलनिवासी (आदिवासी) दिवस* मनाया जायेगा। इस दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने हेतु देश के मुख्य-मुख्य स्थानों में बाहर से मुख्य अतिथि बुलाए जा रहे हैं । उक्त बात छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के सचिव श्री जय सिंह राज ने बताया । उन्होंने आगे कहा कि विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत *मूलनिवासी (आदिवासी) समाज* अपनी उपेक्षा, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, बेरोजगारी एवं बंधुआ बाल मजदूर जैसी समस्याओं से ग्रसित है । श्री राज ने 09 अगस्त को राज्य स्तर पर, ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला स्तर पर भी *विश्व मूलनिवासी (आदिवासी) दिवस* मनाना चाहिए और कार्यक्रम के बाद चिंतन बैठक कर सामाजिक विकास एवं शासन द्वारा जारी की गई निर्देशों का पालन विभागों द्वारा किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है, के संबंध में *आयोजन समिति* द्वारा राज्य के महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को अवगत कराने और 08 अगस्त की शाम को सभी अपने-अपने घरों में और 09 अगस्त को कार्यक्रम स्थल पर 750 दीपक जलाने हेतु अपील किया है ।

(पाली संवाददाता_ सुरेंद्र सिंह ठाकुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *