Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 7 अगस्त 2022 को कोरबा जिले के बुधवारी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में किया जाएगा।आयोजन के सम्बन्ध में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दिशा निर्देश पर जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अग्रवाल ने प्रतियोगिता का विवरण इस प्रकार बताया कि, जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 में 9 से 14 वर्ष आयु बर्ग के , 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के, एवं 18 से अधिक आयु वर्ग के बालक एवं बालिका तीन श्रेणी में सम्मिलित हो सकते हैं। खिलाडियों कि आयु कि गणना 31 मार्च 2022, के अनुसार की जाएगी।प्रतियोगिता के आयोजन में 1. ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता, 2. आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता, (सिंगल) 3. आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता पेयर (जोड़ी) 4. रिदमिक योगासन प्रतियोगिता (पेयर ) हर आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं भाग ले सकते हैं।ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिताम में एक खिलाड़ी को 5 आसन करने होते हैं। खिलाड़ी को इन पांच केटेगरी में कोई भी एक आसन करना है। 1. आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता (सिंगल) 2. आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता (पेयर)3. रिद्मिक योगासन प्रतियोगिता (पेयर) में एक खिलाड़ी को 10 आसन करने हैं। खिलाड़ी को इस पांच केटेगरी में से कोई भी 2-2 आसन करना है।इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए , प्रतिभागी शुल्क ₹200 / देने होंगे।
जिला अध्यक्ष प्रेमोद अग्रवाल ने बताया कि, बैठक बुलाकर उक्त प्रतियोगिता के आयोजन की रूप रेखा तय कर ली गई है । आयोजन के माध्यम से जिले के हर केटेगरी से 3- 3 श्रेष्ट खिलाड़ी को राज्य स्तर पर ले जाएंगे, राज्य स्तर पर श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी को राष्ट्रीय मंच पर जाने का मौका मिलेगा। कोरबा जिला के लिए यह पहला मौका होगा जब एसोसिएशन के बैनर तले इस तरह का योगासन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।आयोजन के सम्बन्ध में जिले के समस्त विकासखंडो, नगरीय निकाय एवं पंचायत स्तर तक विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले के समस्त शालेय छात्र छात्राओं को भी शामिल कराए जाने हेतु, जिले के शिक्षा अधिकारी से मिलकर चर्चा की गई। सफल आयोजन हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार में सहयोग करने बावत अस्वासन दिया है। अग्रवाल ने बताया कि, प्रतियोगिता के समन्ध में अधिक जानकारी एवं सम्मिलित होने के लिए समन्वयक संजय कुर्मवंशी को मोबाइल no .9754935474 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


