Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र में एस ई सी एल कर्मचारी की हृदयाघात से मौत।जानकारी के अनुसार बांकी मोंगरा मकान न.14/2 निवासी छोटे लाल साहू उम्र 50/ 55 के करीब है जो आज दोपहर ड्यूटी के दौरान दो नंबर पंखा घर में अचानक हृदयाघात आने से उनकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार पूर्व में छोटे लाल साहू का दो बार सर्जरी हो चुका था वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे हृदयाघात की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन उन्हें विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया यह खबर सुनते ही उनके घर और परिवार में एवं कॉलोनी वासी क्षेत्र में शोक की लहर व्यक्त है फिलहाल शव को मर्चुरी में रखवा कर परिवार वालों को सूचित कर दिया गया कल 11/12 बजे के करीब स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बांकीमोंगरा से राजू सैनी की रिपोर्ट:=