Share this News
हरदीबाजार 20 जुलाई 2022(KRB24NEWS)::-
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ हरदीबाजार परियोजना अन्तर्गत सेक्टर तिवरता मे मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, अध्यक्षता संरपच ग्राम तिवरता एवं पंच गण परियोजना अधिकारी कोशलेशदेवांगन, सेक्टर सुपरवाइजर अश्विनी कौशिक आंगनबाड़ी कार्यकर्तातिवरता ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को तिलक लगाकर शुभारंभ किया गया एवं स्वयं मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा हितग्राहियों को खाना भी परोसा गया ।