Share this News
रजकम्मा(पाली)20 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
- शासकीय हाई स्कूल और माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण ए डी पी ओ कोरबा के.जी. भारद्वाज के द्वारा किया गया।पाठकान,बालकान ,दैनंदिनी सहित सभी शालेय अभिलेखो की जांच की गई।विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ शाला में उपस्थित थे।
हाई स्कूल में प्रयोगशाला संचालन का जायजा लेते हुए लेब में सामग्रियों की कमी होने पर शीघ्रता से पूर्ण करने का आश्वाशन दिया।तत्पश्चात विद्यालय परिसर में हुए वृहद वृक्षारोपण पर खुशी जाहिर की गई।आउटडोर जिम का अवलोकन करते हुए उसके फिटिंग पर असंतोष व्यक्त करते हुए शीघ्र मरम्मत के लिए निर्देशित किया।सायंकालीन प्रार्थना में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों से रूबरू हुए।निरीक्षण के दौरान सी ए सी जीवन सिंह मरकाम,पुष्पक साहू,विनोदजायसवाल,कु. कुमुदिनी ,प्रभा लकरा सहित हाईस्कूल और माध्यमिक शाला के सभी स्टाफ उपस्थित थे।