Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज:= कोरबा के बांकीमोंगरा में पिछले 6 वर्षों से महिलाओं की रोजगार के लिए मां नीरा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित नवीन बुनाई प्रशिक्षण संचालित होते आ रहे हैं जिसका अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद देवांगन है । इसमें समग्र हाथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन बुनाई प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें सैकड़ों महिलाओं को रोजगार प्राप्त होता है यह प्रशिक्षण बांकीमोंगरा के तीन स्थानों पर संचालित हो रहे थे जो अब एक और बन गए अब कुल चार स्थानों पर संचालित हो रहे हैं । जिसका शुभारंभ 29 जून को मुख्य अतिथि मनोज शर्मा प्रेदश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा , भागवत विश्वकर्मा पुर्व मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा , विशिष्ट अतिथि अभय कुमार साहु शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक दर्री एवं अथिति देव कुमार अहिरवार के उपस्थित में फिता काटकर किया गया ।
इस दौरान समग्र हाथकरघा विकास योजना अन्तर्गत स्वीकृत नवीन बुनाई प्रशिक्षण में कार्यरत सैकड़ों महिलाएं , बच्चे , पत्रकार एवं आम नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंच संचालित नवीन बुनाई प्रशिक्षण के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद देवांगन के द्वारा किया गया है । अध्यक्ष देवांगन ने बताया कि यह नवीन बुनाई प्रशिक्षण जिला हथकरघा कार्यालय कोरबा के सहायक संचालक मा. युगेस्वर बंजारे जी के अथक प्रयास से ही सम्भव हो पाया है । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को जो कार्यरत हैं उन्हें मुख्य अतिथियों के हाथों से सम्मानित किया गया ।
मंच संचालक व अध्यक्ष ने कहाँ कि रोजगार की आश , नवीन बुनाई प्रशिक्षण चले आते हैं बहने ये सुनकर कठिन परिश्रम , एकाग्रता के पथ पर जो आगे बढ़ती है वहीं बनती हैं मां नीरा हाथकरघा की बुनकर । हाथकरघा की बुनकर में जो कार्य किये है और महिलाएं सुनीता यादव , सरोज यादव , हिरा पटेल , निशा ठाकुर कड़ी मेहनत करके आगे बढ़े है उन्हें भी मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
वहीं ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता पाली में नव सेना दल द्वारा सम्मानित एवं 18 वीं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 5 से 7 सितंबर 2021 कोल स्टेडियम रायपुर में खेल एसोसिएशन में तृतीय स्थान आने पर संस्कार राजीव देवांगन ( बांकीमोंगरा ) को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । एवं आस्था महतो ने शा.उ.मा.विद्यालय मोंगरा में कक्षा 10 वीं में 74 प्रतिशत व रविरंजन यादव ने सनसाइन स्कूल बांकीमोंगरा में 75 प्रतिशत लाये है उन्हें भी मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि मनोज शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा , पुर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा भागवत विश्वकर्मा , विशिष्ट अतिथि अभय कुमार साहु शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैक दर्री , अतिथि देव कुमार अहिरवार अध्यक्ष संत रविदास समाज , निराकार नाहक भाजपा युवा नेता एवं नवीन बुनाई प्रशिक्षण में समस्त कार्यरत महिलाएं , बच्चे , पत्रकार व आम नागरिक उपस्थित थे ।
राजू सैनी 9039799818




