Share this News

30 जून 2022 (KRB24NEWS) : कोरबा जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सत्र 2022- 23 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी/अंग्रेजी सीबीएसई पैटर्न पर शाला संचालन के लिए मानदेय पर अतिथि शिक्षको की भर्ती के लिए सात जून को वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया गया था। इन्टरव्यू में प्राप्त आवेदनों के आधार पर समिति द्वारा जांच परीक्षण उपरांत विषयवार चयन सह मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। इन्टरव्यू के लिए 40 अंक निर्धारित किए गये थे। मेरिट अंको व वॉक इन इन्टरव्यू के अंको के आधार पर अधिकतम अंक वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अभ्यर्थियों का चयन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्थायी रूप में निर्धारित मानदेय पर अध्यापन कार्य के लिए किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि जिले मे संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। वॉक इन इन्टरव्यू पश्चात चयन और मेरिट सूची जारी की गयी है। चयन सूची कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओवी डॉट इन में भी अपलोड किया गया है। जिसका अवलोकन कर सकते हैं।