Share this News
रायपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राजधानी में एक बच्ची की डेंगू से मौत हो गई. दंतेवाड़ा में विश्व आदिवासी दिवस में भाग लेने जा रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. यहां ट्रैक्टर पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल हैं. मंत्री कवासी लखमा ने इस घटना पर दुख जताया और मुआवजे का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. कवासी लखमा ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन बड़ी खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां.
डेंगू से राजधानी में पहली मौत, 13 वर्षीय बच्ची ने गंवाई जान
राजधानी रायपुर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां एक बच्ची की डेंगू से मौत हो गई है. अब तक कुल 113 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. वहीं पिछले 7 दिनों में डेंगू के 40 मरीज सामने आए हैं. डेंगू के मामले में राजधानी का रामनगर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है.
दंतेवाड़ा में मातम: आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत
दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर गांववाले आदिवासी दिवस के समारोह में शामिल होने जा रहे थे वह एक तालाब में पलट गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 13 से ज्यादा लोग घायल हैं
दंतेवाड़ा हादसे की दुखद कहानी: जब रेस्क्यू करने गए DRG जवान के हाथ में आया मां का शव
विश्व आदिवासी दिवस में शामिल होने जा रहे 30 लोगों पर काल का ऐसा चक्र पड़ा कि वह हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे की एक कहानी ऐसी भी जिसे पढ़कर आप रोने को मजबूर हो जाएंगे. इस दुर्घटना के बाद जब दंतेवाड़ा में डीआरजी के जवान रेस्क्यू कर रहे थे तब एक एक जवान के हाथ में उसकी मां का शव आ गया. वह जवान अपनी मां की डेड बॉडी देखकर फूट फूट कर रोने लगा.
दंतेवाड़ा सड़क दुर्घटना में 4-4 लाख के मुआवजे का एलान, आबकारी मंत्री ने की घोषणा
दंतेवाड़ा में बेकाबू ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने से चार ग्रामीणों की मौत पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने गहरा दुख जताया है. इसी के साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. जबकि घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.
बीजापुर में आठ लाख के इनामी नक्सली दंपति राजू कारम और सुनीता कारम का सरेंडर
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर लाल आतंक को करारा झटका लगा है. नक्सलियों के ओडिशा और तेलंगाना स्टेट ब्यूरो के लिए काम करने वाले नक्सल दंपति राजू कारम और सुनीता कारम ने सरेंडर कर दिया है. दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
बीजेपी शासनकाल में सबसे ज्यादा हुए धर्मांतरण-कवासी लखमा
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बस्तर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने धर्मांतरण पर एक बड़ा बयान दिया है. कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर में सबसे अधिक धर्मांतरण भाजपा शासनकाल में हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में ही बस्तर के गांव गांव में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं
कोरबा में मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मौसम की खराबी बनी वजह
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हेलीकॉप्टर को मौसम खराब होने की वजह से कोरबा में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. वह विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर से कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
अभयारण्य पर नक्सलियों की नापाक नजर, वन भैंसा प्रजनन केंद्र के स्टोर रूम में लगाई आग
गरियाबंद में नक्सलियों ने वन भैंसा प्रजनन केंद्र के स्टोर रूम को आग के हवाले कर दिया. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सेंचुरी पर नक्सलियों ने हमला किया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी, रायपुर में 40 केंद्रों में एक केंद्र कर रहा काम
रायपुर में 40 से ज्यादा वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन वैक्सीन ना हो पाने की वजह से ज्यादातर केंद्रों से लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है. यहां टीकाकरण का काम पूरी तरह रुक गया है. इसी तरह पूरे प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य प्रभावित हुआ है.
रेप के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार, वारदात के बाद से था फरार
जशपुर जिले के दोकड़ा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.