Share this News

राजधानी रायपुर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां एक बच्ची की डेंगू से मौत हो गई है. अब तक कुल 113 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है.

रायपुर(KRB24NEWS): राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जनवरी से अब तक रायपुर जिले में 113 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं. वहीं पिछले 7 दिनों में डेंगू के 40 मरीज सामने आए हैं. डेंगू के मामले में राजधानी का रामनगर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक रामनगर इलाके से डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं वहीं अब डेंगू से रायपुर के शहीद चूणामणि वार्ड में 13 साल की भावना की मृत्यु हो गई है. भावना पहले से ही गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. शनिवार को भावना को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पिछले साल की तुलना में 10 गुना बड़े राजधानी में डेंगू के मरीज

पिछले सालों की तुलना करें तो 2019 में रायपुर में 100 डेंगू के मरीज सामने आए थे. वहीं 2020 में सिर्फ 11 मरीज रायपुर में डेंगू के सामने आए थे. वहीं 2021 जनवरी से लेकर अगस्त तक डेंगू के 113 मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

बारिश के मौसम में रखें साफ सफाई

इस साल राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. वहीं बारिश के मौसम में अक्सर इनकी तादाद बढ़ जाती है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. जिन क्षेत्रों में बरसात के समय पानी जमा होता है वहां दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.

राजधानी का रामनगर बना डेंगू का हॉटस्पॉट

वहीं नगर निगम का कहना है कि, राजधानी के रामनगर और बजरंग नगर इलाके में डेंगू का संक्रमण ज्यादा है. डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रामनगर इलाके के 11000 की आबादी वाले इस एरिया में 8000 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 50 डेंगू के मरीज पाए गए हैं. 10 से 12 डेंगू के मरीज मिसिंग हैं, या फिर कहीं चले गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *